How to do printing with Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से प्रिंटिंग अगर प्रिंट निकालने से पहले इन सब बातों का ध्यान रखें तो प्रिंटिंग में कभी कोई गलती नहीं होगी। वर्ड से प्रिंटिंग करने से पहले हमको पेज सेटअप, फॉण्ट साइज, प्रिंटर सेटअप आदि करना पड़ता है। आज हम यहाँ इस ब्लॉग में इन्ही चीजों को करना सीखेंगे। मैंने अपने २२ साल के कैर्रिएर में कई लोगो के लाये व उनके द्वारा सेट किये हुए डाक्यूमेंट्स को निकाला है। आज अपने उन्ही अनुभवों से कुछ बारीक चीजे बताऊंगा। पहला हमें जो लिखना है चाहे वो लेटर हो, आर्टिकल हो, सिनोप्सिस हो, थीसिस हो या फिर कुछ और, आपके दिमाग में फॉण्ट की साइज कितनी रखनी है ये सबसे जरुरी है। साइज में हैडिंग, अंदर का मैटर, आदि चीजे ध्यान में रखनी पड़ती है। फिर किस हिस्से को बोल्ड करना है, किसे इटैलिक, अंडरलाइन या जो आप करना चाहते है वैसा सेट कर सकते हैं। बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन करना हो या फिर फॉण्ट की साइज सब ऐसा होना चाहिए की प्रिंट होने के बाद उसे पढ़ने वाले को परेशानी न हो व देखने में भी अच्छा लगे। दूसरी चीज जो हमे से...