How to Set Tabs in MS-Word
एम.एस.-वर्ड में टैब सेटिंग
टैब key एक महत्वपूर्ण key है जिसका प्रयोग हम दो शब्दों के बीच में एक से अधिक स्पेस (जगह) देने के लिए करते है। वैसे तो जब आप टैब key प्रेस करते हैं तो आधा इंच या पांच स्पेस की जगह कर्सर बढ़ जाता है।
टैब key को हम वर्ड में चार तरह से सेट कर सकते हैं - लेफ्ट, राइट, सेंटर व डेसिमल। इन टैब को सेट करने के लिए आपको वर्ड में टूलबार के नीचे, बायीं तरफ एक छोटा सा एल आकार का सिंबल दिखाई देगा
इस सिंबल पर जब आप दुबारा क्लिक करते है तो दूसरा सिंबल आता है। इन चार टैब के अलावा तीन सिंबल और होते है - bar tab, first line indent और hanging indent ।
इस सिंबल पर जब आप दुबारा क्लिक करते है तो दूसरा सिंबल आता है। इन चार टैब के अलावा तीन सिंबल और होते है - bar tab, first line indent और hanging indent ।
Left Tab: इस टैब को जब हम रूलर लाइन पर सेट करने के बाद जब हम टैब की प्रेस करते है तो हमारा कर्सर सीधे उस जगह पहुँच जाता है जहाँ से टेक्सट को लिखना होता है फिर हम आसानी से पूरा पैसेज लिख सकते है।
Right Tab: किसी भी शब्द या वाक्य को दाई ओर से बाई ओर लिखना होता है तब इस टैब की का प्रयोग किया जाता है इसमें राइट टैब को सलेक्ट करके इसे रूलर लाइन पर सेट किया जाता है, जब हम टैब की प्रेस करते है तो हमारा कर्सर सीधे उस जगह पहुँच जाता है जहाँ से टेक्सट को लिखना होता है फिर हम आसानी से पूरे टेक्स्ट को लिख सकते है।
Center Tab: किसी भी शब्द या वाक्य को एक पॉइंट से आधा दाईं ओर और आधा बाई ओर की तरफ लिखना है तो हम इस टैब का प्रयोग करते हैं ।
Decimal Tab: जब किसी संख्या को लिखना हो जिसमें दशमलव भी आता हो, तो उस संख्या को लिखने के लिए इस टैब का प्रयोग करते हैं। इसका प्रयोग करने से जब हम कोई दशमलव संख्या लिखते है तो दशमलव के पहले की संख्या बाई ओर और दशमलव लगने के बाद की संख्या दाई ओर लिखती है।
चारो उपरोक्त टैब का उदहारण
Bar Tab: इसका प्रयोग हम खड़ी लाइन को डालने के लिए करते हैं। जैसे की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
First Line Indent Tab: इसका प्रयोग जब हम पैराग्राफ लिखते है तो चाहते है कि हर पैराग्राफ का पहला सेंटेंस थोड़ा अंदर से लिखा जायें बाकी लाईने जैसे aligned होती है वैसे ही आये।
Hanging Indent Tab: इसका प्रयोग जब हम पैराग्राफ लिखते है तो चाहते है कि हर पैराग्राफ का पहला सेंटेंस बायें से आये और उसके नीचे की सारी लाइन्स थोड़ी अंदर से आएं।
उपरोक्त दी गयी जानकारी में अगर आपको कोई समस्या हो तो comment box में लिख कर पूँछ सकते है।
Note: To understand this in English you can simply copy and paste it to google translate. Kindly leave suggestions in comment box.
इस प्रकार की कम्प्यूटर सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर ब्लॉग लिंक पर क्लिक करें।
द्वारा
कुमार वैभव
डायरेक्टर
वैभव कंप्यूटर सेंटर एवं कंसल्टेंसी
वैभव सदन, देवकाली रोड,
फैज़ाबाद, अयोध्या।
Center website: www.vccfzd1.weebly.com
Facebook Page: https://www.facebook.com/vccfzd
Right Tab: किसी भी शब्द या वाक्य को दाई ओर से बाई ओर लिखना होता है तब इस टैब की का प्रयोग किया जाता है इसमें राइट टैब को सलेक्ट करके इसे रूलर लाइन पर सेट किया जाता है, जब हम टैब की प्रेस करते है तो हमारा कर्सर सीधे उस जगह पहुँच जाता है जहाँ से टेक्सट को लिखना होता है फिर हम आसानी से पूरे टेक्स्ट को लिख सकते है।
Center Tab: किसी भी शब्द या वाक्य को एक पॉइंट से आधा दाईं ओर और आधा बाई ओर की तरफ लिखना है तो हम इस टैब का प्रयोग करते हैं ।
Decimal Tab: जब किसी संख्या को लिखना हो जिसमें दशमलव भी आता हो, तो उस संख्या को लिखने के लिए इस टैब का प्रयोग करते हैं। इसका प्रयोग करने से जब हम कोई दशमलव संख्या लिखते है तो दशमलव के पहले की संख्या बाई ओर और दशमलव लगने के बाद की संख्या दाई ओर लिखती है।
चारो उपरोक्त टैब का उदहारण
Bar Tab: इसका प्रयोग हम खड़ी लाइन को डालने के लिए करते हैं। जैसे की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
First Line Indent Tab: इसका प्रयोग जब हम पैराग्राफ लिखते है तो चाहते है कि हर पैराग्राफ का पहला सेंटेंस थोड़ा अंदर से लिखा जायें बाकी लाईने जैसे aligned होती है वैसे ही आये।
Hanging Indent Tab: इसका प्रयोग जब हम पैराग्राफ लिखते है तो चाहते है कि हर पैराग्राफ का पहला सेंटेंस बायें से आये और उसके नीचे की सारी लाइन्स थोड़ी अंदर से आएं।
उपरोक्त दी गयी जानकारी में अगर आपको कोई समस्या हो तो comment box में लिख कर पूँछ सकते है।
Note: To understand this in English you can simply copy and paste it to google translate. Kindly leave suggestions in comment box.
इस प्रकार की कम्प्यूटर सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर ब्लॉग लिंक पर क्लिक करें।
द्वारा
कुमार वैभव
डायरेक्टर
वैभव कंप्यूटर सेंटर एवं कंसल्टेंसी
वैभव सदन, देवकाली रोड,
फैज़ाबाद, अयोध्या।
Center website: www.vccfzd1.weebly.com
Facebook Page: https://www.facebook.com/vccfzd
Nice post!! these tips may help everyone Great post, Your post is helpful to avoid the mistakes. Svv
ReplyDelete