Posts

Showing posts from July, 2020

Alignments in MS-Word

Image
Alignments in MS-Word एलाइनमेंट एम.एस. वर्ड में फॉर्मेटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है।  जब हम अपने मैटर को अलाइन /सेट करते हैं तो वह देखने में अच्छा लगता है। एम.एस. वर्ड में पाँच प्रकार के एलाइनमेंट होते है।   लेफ्ट एलाइनमेंट राइट एलाइनमेंट सेंटर एलाइनमेंट जस्टिफाई एलाइनमेंट फ़ोर्स जस्टिफाई एलाइनमेंट 1. लेफ्ट एलाइनमेंट - लेफ्ट एलाइनमेंट सेट करके जब हम मैटर को टाइप करते हैं तो मैटर बाई तरफ से एक सार आता है और दाई तरफ से aligned (एक सार) नहीं आता। जब हम वर्ड खोलते हैं तो हमारा एलाइनमेंट लेफ्ट में ही सेट होता है।   शॉर्टकट की - कंट्रोल + एल (Control + L)।    2. राइट एलाइनमेंट - राइट एलाइनमेंट सेट करके जब हम मैटर को टाइप करते हैं तो मैटर दाई तरफ से एक सार आता है और बाईं तरफ से aligned (एक सार) नहीं आता।  शॉर्टकट की - कंट्रोल + आर (Control + R)।   3. सेंटर एलाइनमेंट - सेंटर एलाइनमेंट हम तब सेट करते हैं जब हम कोई हैडिंग या सब हैडिंग देते हैं।  ...

How to Set Tabs in MS-Word

Image
एम.एस.-वर्ड में टैब सेटिंग  टैब key एक महत्वपूर्ण key है जिसका प्रयोग हम दो शब्दों के बीच में एक से अधिक स्पेस (जगह) देने के लिए करते है।  वैसे तो जब आप टैब key प्रेस करते हैं तो आधा इंच या पांच स्पेस की जगह कर्सर बढ़ जाता है।   टैब key को हम वर्ड में चार तरह से सेट कर सकते हैं - लेफ्ट, राइट, सेंटर व डेसिमल। इन टैब को सेट करने के लिए आपको वर्ड में टूलबार के नीचे, बायीं तरफ एक छोटा सा एल आकार का सिंबल दिखाई देगा इस सिंबल पर जब आप दुबारा क्लिक करते है तो दूसरा सिंबल आता है।  इन चार टैब के अलावा तीन सिंबल और होते है - bar tab, first line indent और hanging indent ।  Left Tab:   इस टैब को जब हम रूलर लाइन पर सेट करने के बाद जब हम टैब की प्रेस करते है तो हमारा कर्सर सीधे उस जगह पहुँच जाता है जहाँ से टेक्सट को लिखना होता है फिर हम आसानी से पूरा पैसेज लिख सकते है। Right  Tab:   किसी भी शब्द या वाक्य को दाई ओर से बाई ओर लिखना होता है तब इस टैब की का प्रयोग किया जाता है इसमें राइट टैब को सलेक्ट करके ...