Alignments in MS-Word
Alignments in MS-Word
एलाइनमेंट एम.एस. वर्ड में फॉर्मेटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जब हम अपने मैटर को अलाइन /सेट करते हैं तो वह देखने में अच्छा लगता है।
एम.एस. वर्ड में पाँच प्रकार के एलाइनमेंट होते है।
- लेफ्ट एलाइनमेंट
- राइट एलाइनमेंट
- सेंटर एलाइनमेंट
- जस्टिफाई एलाइनमेंट
- फ़ोर्स जस्टिफाई एलाइनमेंट
1. लेफ्ट एलाइनमेंट - लेफ्ट एलाइनमेंट सेट करके जब हम मैटर को टाइप करते हैं तो मैटर बाई तरफ से एक सार आता है और दाई तरफ से aligned (एक सार) नहीं आता। जब हम वर्ड खोलते हैं तो हमारा एलाइनमेंट लेफ्ट में ही सेट होता है।
शॉर्टकट की - कंट्रोल + एल (Control + L)।
2. राइट एलाइनमेंट - राइट एलाइनमेंट सेट करके जब हम मैटर को टाइप करते हैं तो मैटर दाई तरफ से एक सार आता है और बाईं तरफ से aligned (एक सार) नहीं आता।
शॉर्टकट की - कंट्रोल + आर (Control + R)।
3. सेंटर एलाइनमेंट - सेंटर एलाइनमेंट हम तब सेट करते हैं जब हम कोई हैडिंग या सब हैडिंग देते हैं। ऐसा करने से मैटर हमारा मार्जिन के बीचों बीच आता है, या ये कहे जब हम मैटर टाइप करते हैं तो मैटर सेंटर पॉइंट से आधा दायीं और आधा बायीं ओर जाता है।
शॉर्टकट की - कंट्रोल +ई (Control + E)।
4. जस्टिफाई एलाइनमेंट - जस्टिफाई एलाइनमेंट सेट करने से मैटर दाईं और बाई दोनों तरफ से एक बराबर से आता है।
शॉर्टकट की - कंट्रोल + जे (Control + J)।
5. फोर्स जस्टिफाई एलाइनमेंट - वैसे तो ऊपर दिए गए 4 एलाइनमेंट की ही जरुरत ज्यादा तर कामो में पड़ती है। लेकिन फोर्स जस्टिफाई एलाइनमेंट सेट करने से आखिरी लाइन में भले ही थोड़े शब्द हो वह भी दाईं और बाई दोनों तरफ से एक बराबर से आते हैं ।
शॉर्टकट की - कंट्रोल + शिफ्ट + जे (Control + Shift + J)।
उदहारण -
YouTube Link: https://youtu.be/fU9XSKNFdK0
Note: To understand this in English you can simply copy and paste it to google translate. Kindly leave suggestions in comment box.
इस प्रकार की कम्प्यूटर सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर ब्लॉग लिंक पर क्लिक करें।
द्वारा
कुमार वैभव
डायरेक्टर
वैभव कंप्यूटर सेंटर एवं कंसल्टेंसी
वैभव सदन, देवकाली रोड,
फैज़ाबाद, अयोध्या।
Center website: www.vccfzd1.weebly.com
Facebook Page: https://www.facebook.com/vccfzd
Comments
Post a Comment