How to Open Microsoft Word, File Menu Options - New, Open, Close & Exit
How to Open Microsoft Word,
File Menu Options - New, Open, Close & Exit
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करने के लिए आपको सर्च में वर्ड लिखना होता है। जब आप वर्ड लिखते हैं तो कंप्यूटर में अगर वर्ड पड़ा होता है तो आपके सामने वर्ड का आइकॉन बनकर आ जाएगा उसपर क्लिक करने से वर्ड खुल जाता है।
Windows + R प्रेस करने से रन कमांड की विंडो आपके सामने आएगी उसमें आप विनवर्ड (Winword) टाइप करेंगे तो भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खुल जाएगा।
New (Ctrl + N, Alt + F + N) - जब आप वर्ड ओपन करते हैं तो वर्ड खुलते ही नई ब्लैंक फाइल खुल के आती है। अगर खुला हुआ है तो आप शॉर्टकट की के माध्यम से नई फाइल खोल सकते हैं।
जब आप Alt + F + N प्रेस करते है तो आपके सामने चॉइस होती है कि आप कैसा डॉक्यूमेंट बनाना चाहते है वो चुन सकते है। ब्लैंक डॉक्यूमेंट यानी की सादा पेज खुलेगा जिसमे आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिख सकते है या बना सकते है. दूसरा टेम्पलेट्स - इसमें आप जिस प्रकार का डॉक्यूमेंट बनाना चाहते है उसके बने बनाये पहले से सेट पैटर्न दिए होते है उनको चुनकर आप सीधे उसमें अपना मैटर लिख सकते हैं। जैसे की आपको रिज्यूम बनाना है तो आप उसका टेम्पलेट चुनकर उस पर अपने डिटेल्स भर सकते हैं।
Open (Ctrl + O, Alt + F + O) - ओपन से आप बानी हुई फाइल को उसपर काम करने के लिए खोल सकते है। फाइल ओपन करने से पहले आपको उसका लोकेशन पता होना चाहिए। फाइल्स वैसे तो डाक्यूमेंट्स फोल्डर में ही जाती हैं। पर स्टोर करते समय आप उसकी लोकेशन किसी और ड्राइव या फोल्डर में दे सकते हैं।
Close (Ctrl + F4, Ctrl + W) - जब आप क्लोज करते हैं तो आपकी खुली हुई फाइल (document) बंद हो जाती है, मगर वर्ड खुला रहेगा। अगर आपने अपनी फाइल में कोई बदलाव करने के बाद उसे सेव नहीं किया है तो बंद करते समय एक विंडो में आपको अपने किये गए बदलाव को सेव करने का ऑप्शन आएगा। यदि आप सेव करना चाहते हैं तो सेव पर क्लिक करेंगे, नहीं करना चाहते हैं तो डोंट सेव पर और अगर आप क्लोज नहीं करना चाहते तो कैंसिल कर सकते हैं।
Exit (Alt+ F4) - जब आप एग्जिट करते हैं तो वर्ड बंद हो जाता है। वर्ड के पहले के versions में जब हम एग्जिट करते थे (alt+f4) से तो सारे डाक्यूमेंट्स बंद हो जाते थे परन्तु वर्ड 2010 में ऐसा नहीं है, इसमें एक ही डॉक्यूमेंट बंद होता है। अगर आप सारे डॉक्यूमेंट बंद करना चाहते है एक साथ तो आपको फाइल मेनू में जाकर एग्जिट पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से सारे डाक्यूमेंट्स एक साथ बंद हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment